सीएम रेखा गुप्ता पर हमला का गुजरात कनेक्शन, कौन है हमलावर राजेश खिमजी सकारिया?

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
दिल्ली Updated On :

दिल्ली मुख्यमंत्री के राजनिवास मार्ग स्थित कैंप ऑफिस में हर बुधवार जनसुनवाई की जाती हैं। सुबह 7.00 बजे से शुरू जनसुनवाई शुरू होती है। दिल्ली भर से लोग अपनी शिकायतें और फरियाद लेकर पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी फरियादी के पास पहुंचती हैं। सुबह करीब 8 .00 बजे मुख्यमंत्री आरोपी के पास पहुंचीं, जिसके बाद आरोपी नें उनपर हमला किया। पुलिस आरोपी को पकड़ती हैं और सिविल लाइंस थाने ले जाती है।

वहीं, मुख्यमंत्री को मेडिकल चेक उप के लिए ले जाया जाता है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश खिमजी सकारिया बताया है। आरोपी की उम्र 41 वर्ष और वह राजकोट का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस राजकोट पुलिस के संपर्क में है।

रेखा गुप्ता पर मुख्यमंत्री आवास में जनसुनवाई के दौरान हुए हमले पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है, “यह बहुत दुखद है। मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली का नेतृत्व करती हैं और मुझे लगता है कि ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है लेकिन यह घटना महिला सुरक्षा की पोल भी खोलती है।”

दिल्ली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये एक संयोजित साजिश थी या फिर अचानक किया गया हमला। अगर ये सुनियोजित साजिश थी तो आरोपी के साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे। किसने पूरी साजिश रची, इसका पता लगाया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस ने सीएम की सिक्योरिटी को लेकर कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक कैसे हो गई। एक कंप्लीट रिपोर्ट सौंपी जाएगी, जिसके बाद सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है।



Related