नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एम.फिल तथा एम.टेक के चौथे सेमेस्टर और एमबीए के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को ‘अनलॉक’ के सातवें चरण के तहत सोमवार को कैंपस आने की अनुमति दे दी गई।
विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जो छात्र प्रयोगशालाएं जाना चाहते हैं और 30 जून से पहले अपने शोध या लेख विवरण जमा कराना चाहते हैं उन्हें कैंपस में आने की अनुमति है।
अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि चाय, नाश्ता, जलपान उपलब्ध कराने वालों सहित दुकानों को तत्काल प्रभाव से फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी, वैरिटी ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा, हालांकि, भोजन, ढाबों को मुहैया कराने वाली कैंटीन, पूरन चंद, मोहम्मद फरक्वान की मांस की दुकान सहित अन्य को फिर से खोलने की अनुमति नहीं है।
कैंपस में ई-ऑटोरिक्शा सेवा, एनसीसी गर्ल कैडेट्स के प्रवेश की भी अनुमति होगी।
पिछले महीने, JNU ने COVID दिशानिर्देश जारी किए थे जिसमें यह कहा गया है कि शैक्षणिक ब्लॉक और विश्वविद्यालय के अन्य हिस्सों में सामाजिक मेलजोल से बचा जाना चाहिए। इसने कर्मचारियों से अनिवार्य रूप से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए भी कहा था।