महापौर, MCD के नेता केजरीवाल के आवास के बाहर धरने पर बैठे

दिल्ली के तीनों महापौर और भाजपा शासित निगमों के नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी डटे रहे। उनकी मांग है कि दिल्ली सरकार जबतक 'निगमों का बकाया' कोष जारी नहीं कर देती, वे हटने वाले नहीं हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के तीनों महापौर और भाजपा शासित निगमों के नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी डटे रहे। उनकी मांग है कि दिल्ली सरकार जबतक ‘निगमों का बकाया’ कोष जारी नहीं कर देती, वे हटने वाले नहीं हैं।

उत्तर दिल्ली के महापौर जय प्रकाश, दक्षिण दिल्ली की महापौर अनामिका मिथिलेश और पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन, भाजपा उपाध्यक्ष हर्ष मल्होत्रा और कई महिला पार्षद फ्लैगस्टाफ रोड स्थित केजरीवाल के आवास के बाहर सोमवार सुबह धरने पर बैठे गए थे।

केजरीवाल से मुलाकात के इंतजार में उनका धरना देर रात तक चलता रहा और यहां तक कि वे मुख्यमंत्री के आवास के बाहर चटाई पर रातभर बैठे रहे।

उत्तर दिल्ली के महापौर ने कहा, ‘एमसीडी का बकाया कोष जबतक जारी नहीं किया जाता या मुख्यमंत्री इसे लेकर आश्वासन नहीं दे देते हैं, तबतक हम उनके बंगले से नहीं हटेंगे।’

पूर्वी दिल्ली के महापौर जैन ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के सभी नेताओं ने इस सर्दी में मुख्यमंत्री के आवास के बाहर रात गुजारी, लेकिन कोष के जारी होने तक हम धरना जारी रखेंगे।

महापौरों और निगमों के अन्य नेताओं का दावा है कि दिल्ली सरकार पर तीनों निगमों का 13,000 करोड़ रुपये बकाया है। महापौरों के साथ स्थायी समितियों के प्रमुख, सदनों के नेता तथा अन्य भी धरने पर बैठे हैं। सिविल लाइंस इलाके में मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

First Published on: December 9, 2020 11:37 AM
Exit mobile version