कोरोना की बेकाबू रफ़्तार के मद्देनजर दिल्ली में आज से 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू

नई दिल्ली। देश में बेकाबू हुई कोरोना की रफ़्तार अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। देश के कई हिस्सों इन दिनों कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने सरकार की नींद उड़ा दी है। राजधानी दिल्ली में भी संक्रमण के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मंगलवार से आगामी 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी रहेगी।

दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के मद्देनजर मंगलवार रात से कर्फ्यू लगाने का एलान हुआ है। दिल्ली सरकार से जुड़े एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सोमवार को ही कहा था कि रात के कर्फ्यू लगाने का प्रस्ताव विचाराधीन था। कर्फ्यू की समयावधि रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तय की गई है। नाइट कर्फ्यू में रात से सुबह तक लोगों के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने-फिरने की मनाही होती है। दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा। इस दौरान लोग बेवजह घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली में कोरोना के संक्रमण की चौथी लहर चल रही है, लेकिन लॉकडाउन लगाने पर अभी विचार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि हम लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रहे हैं। हम स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं और इस तरह का निर्णय उचित सार्वजनिक परामर्श के बाद ही लिया जाएगा।

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। चार माह बाद संक्रमण दर 5.54 फीसद पहुंच गई है, जो 125 दिन में सबसे अधिक है। इसके पहले पिछले एक दिसंबर को संक्रमण दर 6.85 फीसद थी। अब एक बार फिर संक्रमण दर साढ़े पांच फीसद के पार पहुंच गई। इस वजह से दिल्ली में कोरोना बेकाबू हो गया है।

केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना की यह चौथी लहर है, भले ही देश के लिए दूसरी पीक होगी। इस वाले पीक में देखने को मिला है कि केस बहुत तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। यह चिंता का विषय है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। जो भी उचित कदम उठाने की जरूरत है हम उठा रहे हैं। इस बार केस तो बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन पिछली बार से कम खतरनाक है।

First Published on: April 6, 2021 12:16 PM
Exit mobile version