जनरल रावत और उनकी पत्नी के सम्मान में सड़कों पर लगाए गये पोस्टर

बड़े-बड़े ये पोस्टर कामराज मार्ग पर और लुटियंस दिल्ली में अन्य सड़कों पर खंभों से लेकर पेड़ों पर लगे देखे गए।

नई दिल्ली। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कई पोस्टर शुक्रवार को दिल्ली में उनके आधिकारिक आवास के समीप सड़कों पर लगाए गए।

उनके तस्वीरों के बड़े-बड़े पोस्टर कामराज मार्ग पर और लुटियंस दिल्ली में अन्य सड़कों पर खंभों से लेकर पेड़ों पर लगे देखे गए। पोस्टर पर दंपति की तस्वीरें लगी थी और यह नारा लिखा था, ‘अमर रहे’

सीडीएस का आधिकारिक आवास 3, कामराज मार्ग है, जहां जनरल रावत और उनकी पत्नी की पार्थिव देह लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखी गयी। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली छावनी में बरार स्क्वेयर में किया गया।

इससे पहले उनके आधिकारिक आवास के बाहर कई लोग एकत्रित हुए और उन्होंने ‘भारत माता की जय’, ‘जनरल रावत अमर रहे’ और ‘उत्तराखंड का हीरा अमर रहे’ के नारे लगाए जबकि कई गणमान्य लोगों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

एक हिंदू संगठन ने सीडीएस के आधिकारिक बंगले के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप सड़क पर जनरल रावत की तस्वीर वाले कई पोस्टर लगाए। इन पोस्टर पर माल्यार्पण भी किया गया।

First Published on: December 11, 2021 11:14 AM
Exit mobile version