दिल्ली में प्रतापगढ़ मित्र मंडल ने आयोजित किया होली मिलन और अवधी कवि सम्मेलन

भाजपा नेता राकेश सिंह ने कहा कि जनपद प्रतापगढ़ अपनी सांस्कृतिक और राजनीतिक विरासत के लिए देशभर में जाना जाता है। कार्यक्रम के माध्यम से हम प्रतापगढ़ के लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं।

नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली में प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) के लोगों के बीच में लोकप्रिय “प्रतापगढ़ मित्र मंडल” द्वारा कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में भ्रातृत्व मय होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के आयोजक और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह ने कहा कि जनपद प्रतापगढ़ अपनी सांस्कृतिक और राजनीतिक विरासत के लिए देशभर में जाना जाता है। कार्यक्रम के माध्यम से हम दिल्ली और एनसीआर में रह रहे प्रतापगढ़ के लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। मित्र मण्डल का मकसद है कि जिले की धरती से जुड़े लोग दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपने आप को अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ महसूस कर सकें।

इसके अलावा राकेश सिंह ने कहा कि शहरी संस्कृति में अपनापन खत्म होता जा रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रम लोगों को पारिवारिक माहौल प्रदान करने का काम करते हैं।

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में लक्ष्य है कि जिले की सांस्कृतिक विरासत जन-जन तक पहुंचे। इसके लिए वह “अवधी साहित्य महोत्सव” का राजधानी- दिल्ली में आयोजन करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश से ताल्लुकात रखने वाले लगभग 300 से अधिक लोग शामिल रहें। प्रतापगढ़ मित्र मंडल का मकसद दिल्ली में रहने वाले जिले के लोगों को एक मंच पर लाना हैं।

इस कार्यक्रम में प्रतापगढ़ के कई लोकप्रिय चेहरे शामिल रहें। कार्यक्रम में योगेश मिश्रा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, दिल्ली विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रो. स्वदेश सिंह, अधिवक्ता परिषद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीमा सिंह, नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, प्रोफेसर रवि टेकचंदानी, अरविंद सिंह, मुकेश शुक्ला, दर्शन पांडे, वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल यादव आदि शामिल रहे।

इसके साथ ही भारी संख्या में प्रतापगढ़ से ताल्लुकात रखने वाले व विभिन्न पदों का कार्य करने वाले लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहें। काव्य पाठ अवधी के जाने माने कवि सुरेश दुबे ब्योम और रणजीत सिंह “अक्खड़ ” ने किया।

First Published on: March 9, 2025 9:58 AM
Exit mobile version