Rain in Delhi: दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी, लोगों को मिली बड़ी राहत

दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार को हल्की बारिश हुई जिससे शहर में उमस भरे मौसम से लोगों को बड़ी राहत मिली।

नई दिल्ली। दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार को हल्की बारिश हुई जिससे शहर में उमस भरे मौसम से लोगों को बड़ी राहत मिली।

राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो वर्ष के इस समय के लिये सामान्य है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के बुलेटिन में कहा गया कि शाम साढ़े पांच बजे सापेक्ष आर्द्रता 53 प्रतिशत थी।

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान अनुसंधान प्रणाली (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम करीब साढ़े छह बजे 135 रहा जो ‘संतोषजनक’ है।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।

First Published on: August 29, 2022 9:55 PM
Exit mobile version