‘वरिष्ठ पत्रकार रितेश कुमार मिश्रा का आज दोपहर दिल्ली में निधन हो गया। वह डेढ़ दशक से पत्रकारिता में सक्रिय थे। वर्तमान में दैनिक भास्कर में कार्यरत थे। विगत दो महीनें से फोर्टिस अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा था। रितेश मिश्रा का जन्म 1 अगस्त 1983 को बलिआ में हुआ था। रितेश जी की पढाई -लिखाई भी बलिया से हुई। अंग्रेजी से एम.ए करने के बाद उहोंने पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा।
‘दैनिक आज ‘ अख़बार से पत्रकारिता में उन्होंने शुरुआत की फिर ‘दैनिक राष्ट्रीय सहारा ‘अख़बार से जुड़े उसके बाद ‘पंजाब केसरी’ में उन्होंने काम किया फिर ‘नवोदय टाइम्स’ (गुड़गांव ) में कार्यरत हुए और पिछले एक साल से ‘यूपी दैनिक भास्कर’ में कार्यरत थे। इस दौरान उन्होंने कई बीटों पर कुशल रिपोर्टिंग की। रितेश जी ऐसे विरले पत्रकार थे जिनकी पकड़ डेस्क और रिपोर्टिंग दोनों पर ही समान रूप से थी। क्राइम बीट पर उनकी अनोखी पकड़ थी जिसके लिए वह जाने जाते थे।
रितेश जी अपने पीछे अपनी पत्नी और एक बेटी छोड़ गए हैं। परिवार को यह व्रजपात को सहन करने की शक्ति दें। इस कठिन समय में पूरा यूपी दैनिक भास्कर का परिवार उनके साथ खड़ा है। उनका दाह संस्कार कल दिनांक 25-08-2021 को उनके पैतृक गांव, जिला बलिया से होगा।