सफदरजंग अस्पताल में लगी आग, 50 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

नई दिल्ली। दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में बुधवार सुबह आग लग गई जिसके बाद 50 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी और घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल की नौ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल कर्मियों की मदद से करीब 50 मरीजों को फौरन अन्य वार्ड में स्थानांतरित किया गया ।

चश्मदीदों ने बताया है आग आज सुबह साढ़े 6 बजे लगी थी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दस से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। फिलहाल आईसीयू और उसके आस पास कूलिंग का काम चल रहा है। जिस बिल्डिंग में आग लगी वह तीन मंजिला है. आग पहले फ्लोर पर लगी थी।

First Published on: March 31, 2021 10:39 AM
Exit mobile version