बारिश एवं तेज हवाओं के कारण दिल्ली की हवा साफ, वायु गुणवता ‘मध्यम’ श्रेणी में

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह 'मध्यम' श्रेणी में आ गया । इससे पहले बारिश और तेज हवा चलने के कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गयी । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

नई  दिल्ली।  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह ‘मध्यम’ श्रेणी में आ गया । इससे पहले बारिश और तेज हवा चलने के कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गयी । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मोबाइल ऐप ‘समीर’ के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 168 दर्ज किया गया है जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है । यह सोमवार के 221 के मुकाबले बेहतर है जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाले पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के ‘सफर’ ने कहा है कि यह सुधार कुछ समय के लिये हैं और बृहस्पतिवार को यह दोबारा ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच जायेगा ।

राजधानी में रविवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 435 जबकि शनिवार को 414 दर्ज किया गया था ।

शून्य से 50 के बीच वायु गुणसवत्ता सूचकांक को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है। सफर के अनुसार सोमवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में था।

 

First Published on: November 17, 2020 4:43 PM
Exit mobile version