RAIN IN GUJARAT: गुजरात में बारिश संबंधी घटनाओं में छह लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने प्रभावित इलाकों का किया दौरा


गुजरात के कई हिस्सों में मंगलवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहा जबकि पिछले 24 घंटे में बारिश संबंधी घटनाओं में और छह लोगों की जान चली गई।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
गुजरात Updated On :

अहमदाबाद। गुजरात के कई हिस्सों में मंगलवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहा जबकि पिछले 24 घंटे में बारिश संबंधी घटनाओं में और छह लोगों की जान चली गई।

अधिकारियों के अनुसार राज्य में बारिश संबंधी घटनाओं में एक जून से अभी तक 69 लोगों की जान जा चुकी है।

आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों से कुल 27,896 लोगों को निकाला गया, जिनमें से 18,225 अब भी आश्रय गृह में है और बाकी अपने घर लौट गए हैं।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी छोटा उदयपुर जिले के बारिश प्रभावित बोडेली कस्बे और कुछ अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के कार्यालय ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण गुजरात के जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश जारी है तथा सौराष्ट्र क्षेत्र में कच्छ तथा राजकोट के कुछ इलाकों में सोमवार रात से भारी बारिश हो रही है।

‘स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर’ (एसईओसी) के अनुसार, कच्छ के अंजार तालुका में मंगलवार सुबह छह बजे से छह घंटे में 167 मिमी बारिश हुई, जबकि जिले के गांधीगनगर तालुका में 145 मिमी बारिश दर्ज की गई।

दक्षिण गुजरात के नर्मदा, सूरत, डांग, वलसाड तथा तापी जिलों और राज्य के मध्य भाग के पंचमहल तथा छोटा उदयपुर में पिछले एक दिन में भारी बारिश हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सौराष्ट्र क्षेत्र के वलसाड, नवसारी, सूरत, तापी, डांग, नर्मदा, छोटा उदयपुर जिलों के साथ-साथ कच्छ, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका और मोरबी में बुधवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

नवसारी जिले में भारी बारिश जारी रहने से पूर्णा तथा अम्बिका नदियां उफान पर हैं, जिससे कुछ निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि नवसारी जिले के प्रभावित इलाकों से 9500 लोगों को अभी तक निकाला गया है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के कर्मियों ने बाढ़ से घिरे एक आवासी सोसायटी से पांच दिन के एक शिशु समेत 20 लोगों को बचाया।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तथा राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने एक संयुक्त अभियान में सोमवार रात नर्मदा जिले में राजपीपला के पास कर्जन नदी तट पर अचानक पानी बढ़ने से फंस गए 21 लोगों को निकाला।

एसईओसी के अनुसार, राजकोट जिले में मंगलवार को कुछ ही घंटों में 196 मिमी बारिश दर्ज की गई। नर्मदा जिले के देदियापाडा में मंगलवार सुबह छह बजे तक पिछले 24 घंटे में 534 मिमी बारिश हुई, जबकि तिलकवाड़ा तथा सग्बरा तालुकों में क्रमश: 508 मिमी और 422 मिमी बारिश दर्ज की गई। सूरत के उमर्पदा में 427 मिमी और वलसाड के करपाडा में 401 मिमी हुई।