चंडीगढ़। हरियाणा में किसान आंदोलन के चलते 11 फरवरी से 7 जिलों में बंद इंटरनेट सेवा आज से बहाल कर दी गई है। अब इन जिलों में लोग इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे।किसान आंदोलन के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा की दृष्ठि से बीते 11 फरवरी को इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी।
बीते 11 फरवरी को सरकार ने हरियाणा राज्य के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर, मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाएं आदि निलंबित कर दी थीं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा के लगभग 11 जिलों में धारा 144 लागू की गई थी।