‘नेपाल इंटरनेट फांउडेशन’ के अध्यक्ष बिक्रम श्रेष्ठा ने ‘सेल्फी विद डॉटर’ फांउडेशन के साथ हाथ मिलाकर भारत के इन दोनों अभियानों को अपने देश में भी शुरू करने का निर्णय लिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान की तारीफ न केवल अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कर चुके हैं, बल्कि उन्होंने अपने विदेशी दौरों में भी इस अभियान का उल्लेख किया था।
‘सेल्फी विद डॉटर फांउडेशन’ के निदेशक जागलान ने बताया कि नेपाल में यह अभियान दोनों संस्थाओं द्वारा मिलकर चलाया जाएगा। श्रेष्ठा ने इन अभियानों के संबंध में गठजोड़ के लिए परिपत्र सौंपकर अधिकारिक रूप से सहमति जताई है।
जींद। जींद जिले के छोटे से गांव बीबीपुर के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सुनील जागलान द्वारा वर्ष 2015 में शुरू किए गए दो अभियानों ‘सेल्फी विद डॉटर’ और ‘बेटियों की नेम प्लेट’ से प्रेरित होकर पड़ोसी देश नेपाल के एक संगठन ने भी इनसे जुड़ने का फैसला किया है।