अटल सुरंग में ट्रैफिक जाम करने के आरोप में 15 पर्यटक गिरफ्तार


शिमला। हिमाचल प्रदेश में 13,058 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे के नीचे बने अटल सुरंग को रविवार को रिकॉर्ड 5,450 वाहनों ने पार किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनाली की ओर से 2,800 वाहन सुरंग में घुसे, वहीं लाहौल की ओर से 2,650 वाहन आए।

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि इस बीच, पुलिस ने सुरंग के अंदर यातायात में बाधा डालने के लिए रविवार को दिल्ली के सात पर्यटकों सहित 15 पर्यटकों को गिरफ्तार किया और दो वाहनों को जब्त किया।

यह टनल 9.02 किलोमीटर लंबी है, यह पूरे साल मनाली को लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़कर रखती है। इससे पहले यह घाटी भारी बर्फबारी के कारण लगभग 6 महीने तक अलग-थलग रहती थी। यह सुरंग मनाली और लेह के बीच सड़क की दूरी 46 किलोमीटर कम करती है और दोनों स्‍थानों के बीच लगने वाले समय में भी लगभग 4 से 5 घंटे की बचत करती है।

गौरतलब है कि इस टनल को इसे बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने बनाया है. इसे बनाने की शुरुआत 28 जून 2010 को हुई थी। इसको बनने में 10 साल का समय लगा और इसके निर्माण में करीब 4,000 करोड़ रुपये की लागत आई है।



Related