अमरनाथ यात्रा : 2,189 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से रवाना

सोमवार को 7,321 तीर्थयात्रियों ने यात्रा की। मंगलवार के स्नान में से 1,374 पहलगाम के रास्ते जा रहे थे और 815 बालटाल के रास्ते आधार शिविर की ओर जा रहे हैं।

श्रीनगर। 30 जून को अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 2.57 लाख से ज्यादा लोग इसे कर चुके हैं और मंगलवार को 2,189 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने कहा कि अब तक कुल 2,57,921 यात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किए हैं।

सोमवार को 7,321 तीर्थयात्रियों ने यात्रा की। मंगलवार के स्नान में से 1,374 पहलगाम के रास्ते जा रहे थे और 815 बालटाल के रास्ते आधार शिविर की ओर जा रहे हैं।

बालटाल मार्ग का उपयोग करने वाले यात्रियों को समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित मंदिर तक पहुंचने के लिए 14 किमी की यात्रा करनी पड़ती है और दर्शन के बाद उसी दिन आधार शिविर में लौटना पड़ता है।

पारंपरिक पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को चार दिनों के लिए 48 किमी का ट्रेक करना पड़ता है। दोनों मार्गो पर हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं। तीर्थयात्रा 11 अगस्त या श्रावण पूर्णिमा को रक्षा बंधन त्योहार के साथ संपन्न होगी। यात्रा के अंतिम दिन, भगवान शिव की पवित्र गदा ‘र्ची मुबारक’ श्रीनगर के दशनामी अखाड़ा मंदिर से गुफा मंदिर पहुंचेगी, जिसके बाद अंतिम पूजा होगी।

First Published on: July 26, 2022 10:52 AM
Exit mobile version