सेना ने पुंछ में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

जम्मू। सेना के अलर्ट जवानों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, “12/13 जुलाई 2022 की मध्यरात्रि के दौरान, पुंछ सेक्टर (जम्मू-कश्मीर) में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ का प्रयास किया गया था, जिसे हमारे सतर्क सैनिकों ने उपयुक्त रूप से विफल कर दिया।”

बयान में कहा गया कि आगे के विवरण बाद में साझा किए जाएंगे।

First Published on: July 13, 2022 8:54 AM
Exit mobile version