जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अटल योजना के तहत 2021 से 2024 के दौरान 35 हजार युवाओं को उद्यमिता कौशल विकास के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा है। सरकारी प्रवक्ता ने कहा, बैठक में बताया गया कि परियोजना की अवधि वर्ष 2021-24 से है, जिसमें 20 जिलों को शामिल किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान (जेकेईडीआई) और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) अहमदाबाद की एक उच्च-स्तरीय बैठक में अधिकारियों ने युवाओं की आकांक्षा व आजीविका के त्वरित बदलाव योजना के तहत इस लक्ष्य की जानकारी दी।
इसमें 35 हजार से अधिक युवाओं को उन्मुख कर 10 हजार पारंपरिक सूक्ष्म उद्यम (सीटीई) और एक हजार से अधिक प्रभाव बनाने वाले उद्यम (आईएमई) बनाये जायेंगे। इससे रोजगार के करीब एक लाख प्रत्यक्ष व परोक्ष असवर सृजित होंगे।