जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है। श्रीनगर के बाहरी इलाके में मंगलवार देर रात आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया था। बुधवार को एनकाउंटर वाली जगह से तीन लाशें मिली हैं। सुरक्षाबलों की माने तो ये तीनों आतंकी हैं और अभी इनकी पहचान की जा रही है।

इससे पहले 25 दिसंबर को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच कश्मीर के शोपियां जिले के कैगाम इलाके में मुठभेड़ हुई। दो से तीन की संख्या में आए आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाल लिया। जिसमें एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। साथ ही सेना ने घाटी में अलर्ट जारी कर दिया गया।

इस मुठभेड़ से पहले जम्‍मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में जैश के कमांडर समेत दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इनमें एक पाकिस्तानी तो दूसरा स्थानीय आतंकी शामिल था। बता दें कि आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। साथ ही सुरक्षाबलों की तरफ से सरेंडर करने की अपील भी की जा रही है।

First Published on: December 30, 2020 1:18 PM
Exit mobile version