कुलगाम में ‘आतंकवाद का महिमामंडन‘ करने वाली लेडी एसपीओ गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले की एक लेडी विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को ‘‘आतंकवाद का महिमामंडन करने’’ और सरकारी अधिकारियों को उनके कर्तव्य का निर्वहन करने से ‘‘रोकने’’ के आरोप में गिरफ्तार कर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले में फ्रिसल इलाके की निवासी सायमा अख्तर को अवैध गतिविधि रोकथाम कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को फ्रिसल गांव के कारेवा मोहल्ले में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद वहां तलाश अभियान चलाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के दौरान अख्तर ने आतंकवादियों को खोज रही टीम को अपना काम करने से रोका।

उन्होंने कहा, महिला ने तलाश अभियान चला रहे दल को रोका और वह हिंसक हो गई। महिला ने आतंकवादियों के हिंसक कृत्यों का महिमामंडन करने वाले बयान भी दिए। प्रवक्ता ने बताया कि सायमा अख्तर ने अपने फोन से एक वीडियो बनाया और ‘‘तलाश अभियान बाधित करने के इरादे से’’ उसे सोशल मीडिया मंचों पर साझा किया।

उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस मामले में पुलिस थाना यारीपोरा में IPC की धारा 353 (लोक सेवक को कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने के लिए बल प्रयोग या हमला करना) और अवैध गतिविधि रोकथाम कानून की धारा 13 के तहत FIR दर्ज की गई है तथा मामले की जांच जारी है।

First Published on: April 16, 2021 4:43 PM
Exit mobile version