जम्मू की रियासी जिले के माहौर में भी बड़ी लैंडस्लाइड आई है, जिसकी जद में कई घर बह गए हैं। करीब सात लोगों के लापता होने की खबर है। वहीं, रामबन जिले के राजगढ़ इलाके में भी लैंडस्लाइड से भारी तबाही हुई है। यहां तीन लोगों की मौत की खबर है, जबकि दो लोग लापता हैं। प्रशासन और रेस्क्यू टीम राहत कार्य में जुटी हैं। इस हादसे में दो घर एक और एक स्कूल क्षतिग्रस्त हुए हैं।
जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में शुक्रवार (26 अगस्त) की रात को बादल फटा था। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उत्तर कश्मीर जिले के सीमावर्ती गुरेज सेक्टर के तुलैल इलाके में बादल फटने की घटना घटी। इसके कारण अचानक आई भारी बारिश से लोगों में दहशत पैदा हो गई।
उत्तर रेलवे ने 30 अगस्त को जम्मू, कटरा और उधमपुर रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 46 ट्रेन को रद्द करने की शुक्रवार को घोषणा की। मंगलवार को जम्मू में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के बाद पिछले चार दिन से रेल यातायात स्थगित है। जम्मू में कई स्थानों पर रेल लाइन के टूटने के कारण कठुआ और उधमपुर के बीच रेल यातायात स्थगित कर दिया गया है और ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। इससे पहले, उत्तर रेलवे ने जम्मू, कटरा और उधमपुर रेलवे स्टेशनों से आने-जाने वाली 40 ट्रेनों को 29 अगस्त को रद्द करने की घोषणा की थी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू क्षेत्र में हाल में हुई रिकॉर्ड बारिश के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए रविवार (31 अगस्त) को इलाके के दो दिवसीय दौरे पर आ सकते हैं। बारिश की घटनाओं में 110 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज़्यादातर तीर्थयात्री थे और 32 अन्य लापता हैं। अमित शाह का तीन महीने में जम्मू का यह दूसरा दौरा होगा।