पुलवामा में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए


मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर में स्थित पुलवामा जिले के कसबयार इलाके में हुई।


भाषा भाषा
जम्मू-कश्मीर Updated On :

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का आतंकवादी कमांडर यासिर पर्रे और एक विदेशी आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर में स्थित पुलवामा जिले के कसबयार इलाके में हुई। उन्होंने बताया, ‘‘मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।’’ पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर, विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक पर्रे जेईएम का कमांडर और आईईडी का जानकार था।

आईजीपी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर और आईईडी का जानकार यासिर पर्रे तथा विदेशी आतंकवादी फुरकान को मार गिराया गया। दोनों कई आतंकवादी मामलों में शामिल थे। एक बड़ी सफलता।’’



Related