धनबाद में कोयला कारोबारी की हत्या, अपराधियों ने दफ्तर में घुसकर दागी गोलियां

प्रवीण राय हर रोज की तरह अपने दफ्तर में आकर बैठे ही थे कि बाइक से आये दो लोग दरवाजे को धक्का देकर अंदर दाखिल हो गए और उन्हें दो गोलियां मारीं। पहली गोली उनके सिर में लगी और और दूसरी आंख के नीचे। वे नीचे गिर पड़े। गोलियों की आवाज सुनकर भगदड़ जैसी स्थिति मच गई।

धनबाद। धनबाद में एक और कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात झरिया के पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला साउथ कॉलोनी में हुई, जहां बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने कोयला व्यवसायी एवं ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की हत्या उनके दफ्तर में घुसकर कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े तो भागते हुए अपराधियों ने एक अन्य कारोबारी राजकिशोर सिंह को भी गोली मार दी। उन्हें जख्मी हालत में ह़ॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। इस वारदात की जानकारी मिलते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने प्रवीण राय की लाश झरिया-सिंदरी सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

बताया गया कि प्रवीण राय हर रोज की तरह अपने दफ्तर में आकर बैठे ही थे कि बाइक से आये दो लोग दरवाजे को धक्का देकर अंदर दाखिल हो गए और उन्हें दो गोलियां मारीं। पहली गोली उनके सिर में लगी और और दूसरी आंख के नीचे। वे नीचे गिर पड़े। गोलियों की आवाज सुनकर भगदड़ जैसी स्थिति मच गई। आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद करने लगे। कुछ लोग प्रवीण राय के दफ्तर की ओर दौड़े। इसी दौरान अपराधियों की गोली एक होटल कारोबारी को भी लगी।

तत्काल स्थानीय लोगों ने लहूलुहान प्रवीण राय और राजकिशोर सिंह को चासनाला स्वस्थ केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्रवीण राय को मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना पाकर धनबाद के पाथरडीह, सुदामडीह और भौरा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। लाश के साथ सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने समझाया। फिलहाल जाम हटा लिया गया है, लेकिन इलाके में दहशत व्याप्त है।

प्रवीण राय की हत्या किस आपराधिक गिरोह ने की, यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

First Published on: June 15, 2023 9:40 AM
Exit mobile version