रांची। भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने लॉक डाउन की अवधि में तीन दिनों की विशेष छूट पर बृहस्पतिवार को राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि यह सरकार लोगों की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है तथा लॉकडाउन में भी तुष्टिकरण की नीति पर काम कर रही है।
प्रकाश ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार की प्राथमिकता में लोगों की सुरक्षा नहीं बल्कि वोट बैंक की राजनीति है, जबकि एक सरकार को इन सब बातों से ऊपर उठकर निर्णय लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति और नियत दोनों का पता ऐसे निर्णयों से चलता है।
उन्होंने कहा कि आखिर सरकारी आदेश में 13 से 27 मई तक लॉक डाउन की समय सीमा बढ़ाये जाने के बाद फिर ये विशेष छूट क्यों? उन्होंने कहा कि राज्य की जनता इस लुका छिपी के खेल को खूब समझती है।
प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे राज्य का मुख्यमंत्री होता है न कि किसी जाति समुदाय विशेष का। परंतु इस सरकार के निर्णय में भेदभाव स्पष्ट झलक रहा क्योंकि इनका डीएनए ही ऐसा है। पूरे देश के साथ झारखंड में शुक्रवार को ईद मनायी जा रही है।