
बोकारो। झारखंड में बोकारो जिले के हरला थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को छह किलोग्राम यूरेनियम के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस बरामद यूरेनियम को जांच के लिए अपराध विज्ञान प्रयोगशाला भेजेगी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से सात मोबाइल फोन और एक बाइक भी बरामद की है।
बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने यहां बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बोकारो के कुछ क्षेत्रों में यूरेनियम पदार्थ की अवैध खरीद-बिक्री की जा रही है और इसमें कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग संलिप्त हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले के कई थाना क्षेत्रों में छापामारी कर पुलिस ने चास निवासी बापी दा उर्फ बापी चंद्रा, कृष्णकांत राणा, जरीडीह फुसरो निवासी अनिल सिंह, रानीपोखर हरला निवासी दीपक कुमार, महावीर महतो, पंकज कुमार महतो के अलावा बालीडीह निवासी हरेराम शर्मा को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।