लातेहार में रंगदारी वसूलने आई उग्रवादी कमांडर की पत्नी सहित दो गिरफ्तार

भाषा भाषा
झारखंड Updated On :

मेदिनीनगर। झारखंड की लातेहार जिला पुलिस ने शनिवार को उग्रवादी संगठन की तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी के एरिया कमांडर राकेश गंझू की पत्नी को उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया। कमांडर की पत्नी रंगदारी वसूलने आई थी।

लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने बताया कि नक्सली कमांडर की पत्नी सुषमा देवी की गिरफ्तारी लातेहार में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उस वक्त की, जब वह अपने साथी कमलेश यादव के साथ लेवी (रंगदारी कर) वसूलने जिले में आयी थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों को चटनाही चौक के पास से पकड़ा गया, जहां दोनों ठेकेदारों एवं दुकानदारों से कथित रूप से लेवी लेने के लिए एकत्र हुए थे। उनके पास से 24 हजार रुपये, दस मोबाइल फोन, पासबुक, एटीएम कार्ड और नेपाल की मुद्रा आदि सामान बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुषमा एवं उसके पति की तलाश लंबे समय से थी। गंझू फिलहाल फरार है। दोनों 2004 से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।



Related