मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1181 नए मामले, 11 लोगों की मौत

राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 829 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 551, उज्जैन में 101, सागर में 145, जबलपुर में 232 एवं ग्वालियर में 190 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।

भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1181 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,29,130 हो गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,453 हो गयी।

मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल एवं जबलपुर में दो-दो और ग्वालियर, बालाघाट, धार एवं मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 829 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 551, उज्जैन में 101, सागर में 145, जबलपुर में 232 एवं ग्वालियर में 190 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 431 नये मामले इंदौर जिले में आये, जबकि भोपाल में 214 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,29,130 संक्रमितों में से अब तक 2,13,801 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 11,876 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 1,450 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

First Published on: December 19, 2020 7:39 AM
Exit mobile version