जबलपुर में सड़क हादसे में सिपाही सहित चार लोगों की मौत

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में रामनगरा इलाके के पास शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में एक सिपाही सहित चार लोगों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने बताया कि ट्रक चालकों की तलाश की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

तिलवारा पुलिस थाना प्रभारी सतीश पटेल ने शनिवार को बताया कि मृतकों में से तीन की पहचान जयराज ठाकुर, मनीष एवं राम सिंह के रूप में की गई है, जबकि चौथे व्यक्ति की अब तक पहचान नहीं हो पायी है।

शुक्रवार देर रात सिपाही जयराज ठाकुर मनीष के साथ मोटसाइकिल से जा रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशाओं से आ रहे दो ट्रकों की भिडंत हुई और इसकी चपेट में मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति आ गए। उन्होंने कहा कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पटेल ने कहा कि इस हादसे में एक ट्रक पलट गया और संभवतः वहां से पैदल गुजर रहे राम सिंह व एक व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए। उन्होंने कहा कि इन दोनों की भी मौत हो गई।

First Published on: March 27, 2021 2:12 PM
Exit mobile version