मध्य प्रदेश : पेंच बाघ अभयारण्य में मृत मिला 13 साल का बाघ

भाषा भाषा
मध्य प्रदेश Updated On :

सिवनी। मध्‍य प्रदेश के सिवनी जिले स्थित पेंच टाइगर रिजर्व के गुमतरा रेंज में रविवार को एक बाघ का शव पाया गया। फील्ड डायरेक्टर शुभरंजन सेन ने बताया कि गश्त के दौरान वनकर्मियों को गुमतरा रेंज कोर एरिया के पलासपानी बीट में मृत बाघ का शव मिला है। बाघ की सामान्य मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि सभी तथ्यों की बारीकी से जांच के बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकेगा।

पेंच बाघ अभयारण्य में मृत पाए गए बाघ की उम्र 13 वर्ष बताई जा रही है। बाघ का शव करीब तीन दिन पुराना लग रहा है और उसके सभी अंग सही पाए गये हैं। परिहार ने कहा कि बाघ की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है और फॉरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। बताया कि मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।



Related