लखनऊ से मुंबई इलाज को जा रही 8 साल की बच्ची ने नागपुर में तोड़ा दम

नागपुर। लखनऊ से मुंबई जा रहे एक विमान को मंगलवार की सुबह नागपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतरना पड़ा जिसके बाद उसमें यात्रा कर रही आठ वर्षीय एक बीमार बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। बच्ची अपने माता पिता के साथ विमान में यात्रा कर रही थी।

सोनेगांव थाने के अधिकारियों ने कहा कि बच्ची उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के सहेरिखास गांव की रहने वाली थी और उसे उपचार के लिए लखनऊ से मुंबई ले जाया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान बच्ची की हालत बिगड़ गई और विमान को यहां बाबा साहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। अधिकारियों ने कहा कि बच्ची को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

बच्ची की बीच में अचानक तबियत खराब होने के कारण प्लेन की नागपुर में अचानक एमरजेंसी लैंडिंग कराइ है और उसे लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले गया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल के अनुसार, आयुषी की मौत का सही कारण नहीं पता है।

First Published on: January 20, 2021 12:05 PM
Exit mobile version