अबू आजमी ने कहा-‘धर्म पूछकर मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है’

सपा विधायक अबू आजमी ने कहा कि देश के 140 करोड़ लोग आतंकवाद के खिलाफ हैं। सभी ने भारतीय फौज की सराहना की है। लेकिन जो इंटरनल है उस पर थोड़ा ध्यान देना चाहिए। रोजाना धर्म पूछकर भारतवर्ष में मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है। कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में इस तरह से कह दिया गया। उन्होंने दावा किया कि कम से कम 200 ऐसे केस हो चुके हैं आम मुसलमानों को निशाना बनाया गया जबकि कश्मीर के मुसलमानों ने दिल खोलकर साथ दिया।

सपा विधायक ने कहा, “कश्मीर के लोगों ने अपने यहां आए टूरिस्ट्स के लिए अपने घर खोल दिए। लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग हैं जो लगातार मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि आप कम से कम बोलिए कि इस देश के मुसलमानों से पूरी ताकत के साथ आतंकवाद के खिलाफ आपका समर्थन किया है।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “जब देश की सीमाओं पर तनाव या युद्ध जैसी परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं, तब सबसे ज़रूरी होता है कि हम सभी भारतवासी एकजुट होकर सेना और राष्ट्रहित के साथ खड़े हों। युद्ध की पृष्टभूमि पर कोई सवाल जवाब नहीं होने चाहिए। मुझे विदेश मंत्री एस जयशंकर और राहुल गांधी के बीच की कहानी नहीं मालूम है लेकिन इस वक्त सवाल जवाब करने की बजाय सेना के साथ खड़े रहाना जरूरी है।”

अबू आजमी ने कहा, “ऐसे समय में राजनीतिक बहस या आपसी आरोप-प्रत्यारोप से अधिक, राष्ट्रीय एकता और सुरक्षाबलों का मनोबल बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। हाल ही में, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बीच कुछ टिप्पणियों और जवाबों को लेकर सार्वजनिक चर्चा हुई है। इन बयानों की पृष्ठभूमि और संदर्भ की जानकारी हर नागरिक के पास नहीं होती और यह स्वाभाविक भी है। लेकिन इस समय हमारा फोकस राजनीति नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा और एकता पर होना चाहिए। भारत की सेना सीमाओं पर साहस और समर्पण से डटी हुई है। ऐसे में देशवासियों का कर्तव्य बनता है कि हम उनके साथ मजबूती से खड़े रहें, चाहे हमारी राजनीतिक सोच कुछ भी हो।”

First Published on: May 19, 2025 5:56 PM
Exit mobile version