पुणे। देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उत्सव को लेकर मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को पुणे में आयोजित एक प्रदर्शनी का ऑनलाइन उद्घाटन किया।
देश के स्वतंत्रता संघर्ष में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देती यह प्रदर्शनी आगा खान पैलेस में 15 मार्च तक चलेगी।
इस मौके पर जावड़ेकर ने कहा, ‘ काफी संघर्ष के बाद हमें आजादी मिल सकी। ऐसे में, यह जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वतंत्रता पाने के लिए किए गए संघर्षों की यात्रा को समझ सके।’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का मकसद स्वतंत्र भारत की उपलब्धियों को प्रदर्शित करना भी है। हम आने वाले 25 वर्षों में देश की प्रगति को भी प्रदर्शित करना चाहते हैं।’
जावड़ेकर प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद नयी दिल्ली स्थित मीडिया सेंटर से ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर पांच अन्य स्थानों पर भी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया, जिनमें बेंगलुरु, भुवनेश्वर, पटना, सांबा (जम्मू-कश्मीर) और मोइरांग (मणिपुर) शामिल रहे।
आगा खान पैलेस का आजादी के आंदोलन में विशेष स्थान है। भारत छोड़ों आंदोलन की शुरुआत के बाद 1942 में महात्मा गांधी को इस पैलेस में हिरासत में रखा गया था। आगा खान पैलेस अब एक संग्रहालय है जोकि महात्मा गांधी को हिरासत में रखने की कहानी को बयां करता है।