नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में अपने नकली पैर में छुपाकर रखे गए 13.10 लाख रुपए के मेफेड्रोन और 39,000 रुपए के हशीश की तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया व्यक्ति यूपी के फैजाबाद का रहने वाला है।
अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का रहने वाला सलमान नादिर खान (24) नशीले पदार्थों को अपने नकली पैर में छुपाकर मुंबई से नागपुर लाता था और उन्हें यहां अवैध रूप से नशीले पदार्थ बेचने वाले दो लोगों को देता था।
अधिकारी ने बताया कि उसे सोमवार रात को मुंबई से आई एक ट्रेन से उतरते समय गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।