देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग मामले में ईडी ने दर्ज किया बयान

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ दर्ज धनशोधन के मामले में वकील जयश्री पाटिल का बयान बुधवार को दर्ज किया। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पाटिल से करीब एक घंटे तक पूछताछ की।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को एजेंसी ने पाटिल को तलब किया था और वह यहां ईडी कार्यालय में पूर्वाह्न करीब 11 बजे पेश हुई जहां करीब चार घंटे तक उनका बयान दर्ज किया गया। इन दिनों अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई भी जांच कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि देखमुख के खिलाफ सीबीआई जांच का अनुरोध करने के लिए बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर चुकी पाटिल ने ईडी को कुछ दस्तावेजी सबूत भी सौंपे। आपको बता दें कि पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के देशमुख पर लगाए गए आरोपों की भी सीबीआई जांच कर रही है।

First Published on: May 20, 2021 8:34 AM
Exit mobile version