IPS रश्मि शुक्ला ने भाजपा के लिए मांगा था समर्थन: राजेंद्र पाटिल

मुंबई। महाराष्ट्र के जन स्वास्थ्य राज्य मंत्री राजेन्द्र पाटिल-यद्रावकर ने दावा किया कि आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला ने 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद उनसे संपर्क कर भाजपा के लिये उनका समर्थन मांगा था। ये बयान उस वक्त आया है जब महाराष्ट्र सरकार पर ट्रांसफर और पोस्टिंग में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है।

पाटिल ने पत्रकारों से कहा, विधान सभा चुनाव के बाद उन्होंने मुझसे संपर्क किया था क्योंकि मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीता था। उन्होंने मुझसे भाजपा को समर्थन देने के लिये कहा था क्योंकि पार्टी के पास सरकार गठन के लिये बहुमत नहीं था, लेकिन मैंने इनकार कर दिया।

भाजपा ने महाराष्ट्र में पुलिस तबादले में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित शुक्ला की गोपनीय रिपोर्ट सार्वजनिक की थी, तब से वह विवाद के केन्द्र में हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन एमवीए के नेताओं का आरोप है कि उन्होंने जांच के दौरान बिना इजाजत फोन टैप किये थे।

महाराष्ट्र में पुलिस तबादले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सामने आए टेपकांड से मचे तूफान के बीच राज्‍य की महाराष्‍ट्र विकास अघाड़ी सरकार के एक मंत्री जन स्वास्थ्य राज्य मंत्री राजेन्द्र पाटिल यद्रावकर ने इंटेलीजेंस की पूर्व कमिश्‍नर और सीनियर आईपीएस अफसर रश्मि शुक्‍ला पर बीजेपी के पक्ष में विधायकों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

First Published on: March 26, 2021 11:23 AM
Exit mobile version