महाराष्ट्र राजनीतिक संकट : देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल कोश्यारी, अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात


जेपी नड्डा से मुलाकात करने से पहले देवेंद्र फडणवीस ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो, दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के मद्देनजर सरकार गठन के तमाम पहलुओं और फॉर्मूले को लेकर भी चर्चा हुई।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
महाराष्ट्र Updated On :

मुंबई। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार की देर रात एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी सरकार के बहुमत का पता लगाने की मांग की।

भाजपा का यह कदम शिवसेना के 39 विधायकों के साथ 11 अन्य विधायकों के समूह के बाद आया है -जो 20-21 जून को राज्य के मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले एक विद्रोही गुट में शामिल हो गए थे।ोवार को राजभवन को एक ईमेल भेजा।

विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उन्होंने राज्यपाल को सूचित किया है कि विद्रोही समूह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। इसके बाद, भाजपा ने राज्यपाल को एक पत्र सौंपा है जिसमें उनसे मुख्यमंत्री को बहुमत साबित करने के लिए निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया है।

फडणवीस ने कहा, हमें उम्मीद है कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों और सोमवार के सुप्रीम कोर्ट के निदेशरें को देखते हुए राज्यपाल मामले में आवश्यक कदम उठाएंगे।

इससे पहले मंगलवार को फडणवीस महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं से मिलने नई दिल्ली गए थे। अगले कुछ दिनों में बागी समूह के गुवाहाटी से मुंबई पहुंचने की संभावना है।

देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह और जेपी नड्डा से की मुलाकात

शिवसेना में हुई बगावत की वजह से महाराष्ट्र में जारी संकट के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली आकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

मंगलवार को ही दिल्ली पहुंचे देवेंद्र फडणवीस शाम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि फडणवीस ने नड्डा को शिवसेना में हुई बगावत, एकनाथ शिंदे के साथ विधायकों की संख्या और महाराष्ट्र के जमीनी राजनीतिक हालात और भविष्य की संभावनाओं को लेकर जानकारी दी। दोनों नेताओं के बीच, महाराष्ट्र के सियासी संकट को लेकर कानूनी और संवैधानिक पहलुओं पर भी चर्चा हुई। फडणवीस और जेपी नड्डा की मुलाकात के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह भी नड्डा के आवास पर पहुंचे।

सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा से मुलाकात करने से पहले देवेंद्र फडणवीस ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो, दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के मद्देनजर सरकार गठन के तमाम पहलुओं और फॉर्मूले को लेकर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि, इस पूरे मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही भाजपा को एकनाथ शिंदे के आखिरी दांव का इंतजार है।

आपको बता दें कि, सोमवार को मुंबई में महाराष्ट्र भाजपा कोर कमेटी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में राज्य की स्थिति को लेकर विस्तार से चर्चा हुई थी। इस बैठक के अगले दिन, मंगलवार को दिल्ली आकर देवेंद्र फडणवीस द्वारा जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ मुलाकात को महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि, फडणवीस मुंबई वापस लौटकर आलाकमान के निर्देशों के आधार पर पार्टी की रणनीति को कामयाब बनाने के लिए कार्य करेंगे।

दरअसल, एकनाथ शिंदे की बगावत को लेकर अभी तक भाजपा ‘वेट एंड वॉच ‘की मुद्रा में ही रही है। लेकिन सोमवार को मुंबई में हुई बैठक के बाद भाजपा ने यह साफ कर दिया है कि अभी तक उनके पास कोई प्रस्ताव ( शिंदे गुट ) नहीं आया है और जैसे ही कोई प्रस्ताव आता है तो पार्टी इस पर विचार करने के लिए दोबारा बैठक करेगी।



Related