महाराष्ट्र : पुणे में पर्यटन स्थलों पर अब रात में लगेगा कर्फ्यू

जिलाधिकारी राजेश देशमुख ने कहा कि प्रशासन पुणे नगर क्षेत्र के आसपास के कुछ इलाकों और लोनावला, एम्बी वैली, मुलशी बांध, तहमीनी घाट, खडकवासला और लवासा जैसे पर्यटन स्थलों पर 25 दिसंबर की मध्यरात्रि से पांच जनवरी तक रात में कर्फ्यू लगाना चाहता है।

पुणे/ठाणे। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर नववर्ष के आयोजनों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुणे जिला प्रशासन ने कुछ जगहों पर रात में कर्फ्यू लगाने की अनुमति के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है।

जिलाधिकारी राजेश देशमुख ने कहा कि प्रशासन पुणे नगर क्षेत्र के आसपास के कुछ इलाकों और लोनावला, एम्बी वैली, मुलशी बांध, तहमीनी घाट, खडकवासला और लवासा जैसे पर्यटन स्थलों पर 25 दिसंबर की मध्यरात्रि से पांच जनवरी तक रात में कर्फ्यू लगाना चाहता है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार को इन जगहों पर रात में कर्फ्यू लगाने से संबंधित एक प्रस्ताव भेजा गया है। लोग इन जगहों पर नए साल का जश्न मनाते हैं। प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी मिलने का इंतजार है।’’

पुणे जिले में महामारी के अब तक 3,59,090 मामले सामने आए हैं और 8,744 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, ठाणे जिले में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 416 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,40,619 हो गई है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ठाणे में संक्रमण से नौ और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,910 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि जिले में संक्रमण से 2,30,432 मरीज मुक्त हुए हैं और ठीक होने की दर 95.76 प्रतिशत है। वर्तमान में 4,277 मरीजों का उपचार चल रहा है और मृत्यु दर 2.46 प्रतिशत है।

वहीं, पास के पालघर जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 44,024 हो गई है और संक्रमण से 1,180 लोगों की मौत हुई है।

First Published on: December 25, 2020 4:14 PM
Exit mobile version