मलिक ने कहा, वानखेड़े को आर्यन खान मामले से हटाया गया, अधिकारी ने दावे को किया खारिज

मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने शुक्रवार को दावा किया कि राष्ट्रीय स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को आर्यन खान क्रूज मादक पदार्थ जब्ती सहित पांच मामलों से हटा दिया गया है।

वानखेड़े ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि अब इन मामलों में मुंबई और दिल्ली एनसीबी टीमों के बीच समन्वय होगा।

मलिक ने ट्वीट किया, ‘‘समीर वानखेड़े को आर्यन खान मामले सहित पांच मामलों से हटा दिया गया। कुल 26 मामले हैं जिनकी जांच की जरूरत है। यह तो बस शुरुआत है… इस व्यवस्था को साफ करने के लिए और भी बहुत कुछ करने की जरुरत है और हम इसे करेंगे।’’

राकांपा नेता ने मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के अधिकारी के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए हाल में आरोप लगाया था कि वानखेड़े महंगे ब्रांडों का उपयोग करते हैं जिनकी कीमत लाखों रुपये में होती है और इसके लिए पैसा जबरन वसूली के माध्यम से आता है। उन्होंने दावा किया कि अधिकारी लुई वेटन के जूते पहनते हैं जिसकी कीमत 2 लाख रुपये प्रति जोड़ी है।

First Published on: November 5, 2021 11:23 PM
Exit mobile version