औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के औरंगाबाद दौरे से पहले पुलिस ने एहतियाती कदम उठाते हुए शुक्रवार को मनसे के दो वरिष्ठ स्थानीय नेताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के जिला अध्यक्ष सुहास दशरथे और पार्टी के जिला अध्यक्ष सतनाम सिंह गुलाटी को सुबह हिरासत में ले लिया गया।
इससे एक दिन पहले दशरथे और गुलाटी ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने की मांग को लेकर ठाकरे के काफिले को रोकने की धमकी दी थी। ठाकरे, शुक्रवार को औरंगाबाद में विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए आने वाले हैं। दशरथे और गुलाटी ने बृहस्पतिवार को शिवसेना नेता और पूर्व सांसद एम पी चंद्रकांत खैरे की कार को रोक कर औरंगाबाद का नाम बदलने की मांग वाले पर्चे फेंके।
घटना शहर के क्रांति चौक क्षेत्र में हुई। प्रदर्शन के बाद दशरथे और गुलाटी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये चेतावनी दी थी कि वह ठाकरे के काफिले को रोकेंगे। पुलिस अधिकारी ने कहा, पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है और कुछ घंटे बाद उन्हेंछोड़ दिया जाएगा। डीसीपी बर्मा ने बताया कि हरदोई पुलिस के अधिकारियों से बात की गयी है और मामले की जांच की जा रही है।