नागपुर हिंसा : आरोपियों की कोर्ट में पेशी, महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी, ATS भी करेगी जांच

नागपुर हिंसा मामलें सिटी पुलिस ने अलग-अलग थानों में कुल 5 FIR दर्ज किए हैं। मंगलवार को पुलिस 46 आरोपियों को लेकर कोर्ट में पहुंची थी, लेकिन रात ढाई बजे तक कोर्ट में 36 की ही पेशी हो पाई।

महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसक घटना के 2 दिन बाद स्थिति नियंत्रण में है। जबकि हिंसा की घटनाओं को लेकर पुलिस महकमे के साथ वहां की एटीएस भी मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने आधिकारिक तौर पर अभी तक ATS को जांच के आदेश नहीं दिए हैं। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में एटीएस को नागपुर हिंसा की जांच सौंपी जा सकती है।

नागपुर हिंसा मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कर रही है। एटीएस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि कहीं पत्थरबाजी हिंसा का नया पैटर्न तो नहीं, क्या दंगा पूर्व नियोजित था, क्या इस दंगे का आदेश कहीं और से आया था या फिर लोकल लोगों के ही उकसाने पर उपद्रव हुआ?

नागपुर हिंसा मामलें सिटी पुलिस ने अलग-अलग थानों में कुल 5 FIR दर्ज किए हैं। मंगलवार को पुलिस 46 आरोपियों को लेकर कोर्ट में पहुंची थी, लेकिन रात ढाई बजे तक कोर्ट में 36 की ही पेशी हो पाई। अदालत ने सभी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अन्य आरोपियों की अदालत में पेशी आज होगी।

इसके आलवा, पुलिस ने 6 घायलों को अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया। नागपुर पुलिस आयुक्त मुताबिक हिंसा में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने 50 से अधिक दंगाइयों को हिरासत में लिया है।

नागपुर पुसिल ने आरोपियों के खिलाफ गणेश पेठ और तहसील पुलिस स्टेशन में अलग-अलग धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं नागपुर में आगजनी और पथराव मामले के आरोपियों को 21 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।

नागपुर हिंसा मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि दंगाइयों में से ज्यादातर लोग पास के ही मस्जिद में इफ्तार कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि सैकड़ों दंगाइयों ने नमाज पढ़ने के बाद इफ्तारी की और फिर हिंसा करने लिए सड़क पर उतर गए। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या मस्जिद पर किसी ने इकट्ठा हुए भीड़ को बरगलाया था? लोगों को बरगलाने के लिए क्या कहा गया था?

नागपुर हिंसा को लेकर चौंकाने वाली बात यह है कि महिला पुलिस कर्मियों ने सिटी पुलिस से शिकायत की है कि दंगाइयों ने उनसे बदसलूकी, छेड़छाड़, वर्दी खींचने और अश्लील हरकतें की। पुलिस ने इस मामले को लेकर भी एक FIR दर्ज की है। फिलहाल, पुलिस दंगाइयों की पहचान में जुटी है।

First Published on: March 19, 2025 11:41 AM
Exit mobile version