अरुणाचल में चीन के गांव बसाने की खबरों पर NCP ने केन्द्र से पूछे सवाल


तापसे ने कहा, ‘‘क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के लिए विशेष आवासीय योजना लागू कर रहे हैं ? केन्द्र को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना होगा।’’


भाषा भाषा
महाराष्ट्र Updated On :

मुंबई। पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा गांव बसाए जाने की खबरों की पृष्ठभूमि में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और तंज करते हुए सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ोसी देश के लिए विशेष आवासीय योजना लागू कर रहे हैं।

महाराष्ट्र राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि केन्द्र सरकार को इस मामले में स्पष्टीकरण देना होगा।

मीडिया में आयी खबरों के हवाले से तापसे ने कहा, ‘‘चीन लद्दाख में घुसपैठ कर चुका है। अब उसने भारत के अरुणाचल प्रदेश में 101 मकान बना लिए हैं।’’

राकांपा नेता ने सवाल किया कि कैसे किसी ने भारत की सीमा में चीन द्वारा किए गए रहे निर्माण कार्यों पर संज्ञान नहीं लिया। उन्होंने पूछा कि अगर संज्ञान लिया भी गया तो कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

तापसे ने कहा, ‘‘क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के लिए विशेष आवासीय योजना लागू कर रहे हैं ? केन्द्र को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना होगा।’’

अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा एक गांव बसाए जाने की खबरों पर बेहद सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने सोमवार को कहा था कि वह देश की सुरक्षा पर असर डालने वाली सभी घटनाओं पर नजर रखता है और अपनी सम्प्रभुता तथा सीमाओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाता है।

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में पिछले आठ महीने से जारी गतिरोध के बीच चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में नया गांव बसाने की खबरें आ रही हैं।