राकांपा सांसद सुप्रिया सुले, उनके पति कोरोना वायरस से संक्रमित

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं।

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं।

राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी और बारामती से लोकसभा सांसद सुले (51) ने कहा कि उनके पति सदानंद सुले में भी संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।

सुले ने ट्वीट किया, ‘‘सदानंद और मैं, हम दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। हम दोनों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है। हमारे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी जांच करवाएं। अपना ध्यान रखिए।’’

सुले, सदानंद और उनके बच्चे शरद पवार और प्रतिभा पवार के साथ उनके दक्षिण मुंबई स्थित आवास में रहते हैं।

First Published on: December 29, 2021 7:06 PM
Exit mobile version