कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होना क्रांतिकारी कदम: ठाकरे

मुख्यमंत्री ने यहां बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में कोविड केन्द्र में टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि जब कोई उपचार उपलब्ध नहीं था तब 'कोरोना योद्धाओं' ने निस्वार्थ तरीके से कोविड-19 रोगियों का इलाज किया।

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान को ‘क्रांतिकारी कदम’ करार दिया और महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों तथा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों द्वारा किए गए प्रयासों को याद किया।

मुख्यमंत्री ने यहां बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में कोविड केन्द्र में टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि जब कोई उपचार उपलब्ध नहीं था तब ‘कोरोना योद्धाओं’ ने निस्वार्थ तरीके से कोविड-19 रोगियों का इलाज किया।

उन्होंने कहा, ‘उन दिनों के याद करके मैं अब भी सहम जाता हूं। उस समय हालात सचमुच बहुत प्रतिकूल और नाजुक थे। हर किसी के सामने यही सवाल था कि अब आगे क्या किया जाए और कोई समाधान नहीं नजर नहीं आ रहा था। हालात के चलते हर कोई दबाव में था।’

ठाकरे ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना योद्धाओं के प्रयासों का नतीजा है कि इस कोविड केन्द्र में अब कोई संक्रमित इलाज के लिये नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होना क्रांतिकारी कदम है।

First Published on: January 16, 2021 3:31 PM
Exit mobile version