शिवसेना सांसद गावित पर यौन उत्पीड़न का आरोप, उन्होंने आरोप किए खारिज

शिवसेना सांसद राजेन्द्र गावित के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पालघर जिले की एक महिला ने एक शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, सांसद ने इन आरोपों से इंकार किया है।

ठाणे (महाराष्ट्र) । शिवसेना सांसद राजेन्द्र गावित के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पालघर जिले की एक महिला ने एक शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, सांसद ने इन आरोपों से इंकार किया है।

मीरा रोड पर एक गैस एजेंसी में काम करने वाली इस महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि एजेंसी के मालिक गावित ने उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया।

उसने शुक्रवार को नया नगर थाने में गावित के खिलाफ लिखित शिकायत दी।

महिला के आरोपों पर गावित ने कहा कि शिकायत में कोई सच्चाई नहीं है और यह उनकी छवि खराब करने का प्रयास है। सांसद ने आरोप लगाया कि महिला ने एजेंसी से पैसों का गबन किया था, जिसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया, जिस कारण अब वह बदला लेना चाहती है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

First Published on: December 12, 2020 2:35 PM
Exit mobile version