शाहरुख को ‘एक पिता’ के रूप में मिल रहा सहकर्मियों और प्रशंसकों से अपार समर्थन

मुंबई। मुंबई में बृहस्पतिवार को अपने बेटे आर्यन खान से मिलकर जेल से बाहर आते शाहरुख खान को कैमरों और भीड़ ने घेर लिया। इसके अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शाहरुख का समर्थन करते हुए दुख जताया और अभिनेता के घर के बाहर एकत्र हुए प्रशंसकों ने एकजुटता का प्रदर्शन किया। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों द्वारा तीन अक्टूबर को मादक पदार्थ मामले में आर्यन को गिरफ्तार किये जाने के बाद पहली बार शाहरुख आर्थर रोड जेल गए थे।

हालांकि, बॉलीवुड के मुख्यधारा के अभिनेताओं ने इस पर चुप्पी साध रखी है, अलंकृता श्रीवास्तव, हंसल मेहता और पूजा भट्ट समेत शाहरुख के कई सहकर्मी उनके समर्थन में बोल रहे हैं। मीडिया पर भी उंगली उठाई जा रही है। एनसीबी ने एक क्रूज पोत पर छापेमारी कर आर्यन (23) तथा अन्य को गिरफ्तार किया था। बुधवार को, एक विशेष अदालत ने आर्यन की जमानत याचिका दूसरी बार खारिज कर दी और अब उच्च न्यायालय में मंगलवार को इस पर सुनवाई होगी।

“लिपस्टिक अंडर माय बुर्का” की निर्देशक श्रीवास्तव ने ट्वीट किया, “शाहरुख खान के लिए दुखी हूं। ईश्वर उन्हें रौशनी की किरण दिखाए।” शाहरुख जब जेल से बाहर आए तो संवाददाताओं ने उन्हें घेर लिया और एक ने पूछा कि उन्होंने आर्यन से क्या बात की। शाहरुख लोगों के हुजूम से निकलते हुए बिना कुछ कहे अपनी कार के भीतर चले गए। सोशल मीडिया पर डाले गए कुछ वीडियो में उन्हें हाथ जोड़े कुछ लोगों का अभिवादन करते देखा जा सकता है। शाहरुख से सवाल पूछते मीडियाकर्मियों के एक वीडियो पर पूजा भट्ट ने कहा कि यह ‘दुखद’ है।

उन्होंने कहा, “प्रेस के सदस्यों। मुझे पता है कि यह कठिन समय है और बाइट के लिए आप पर अपने नियोक्ताओं का दबाव है, चाहे इसके लिए आपको अपनी सेहत और सुरक्षा से खिलवाड़ ही क्यों न करना पड़े लेकिन आप इस तरह के अपने बर्ताव को अपने बच्चों को कैसे समझायेंगे?”

स्क्रीन लेखिका कनिका ढिल्लों ने कहा कि पूरे घटनाक्रम पर वह बेहद दुखी हैं। एक अन्य ट्वीट में ढिल्लों ने कहा कि इस कठिन समय में एक सुपरस्टार और एक पिता को “गालियां दी जा रही हैं और क्रूरतापूर्ण बर्ताव किया जा रहा है।” उन्होंने लिखा, “एक हस्ती, स्टार और बॉलीवुड से होने का मतलब है कि आपकी भावनाओं और पिता के रूप में आपकी चिंता पर लोग आपको निर्दयता से गालियां देंगे और क्रूरतापूर्ण बर्ताव करेंगे।”

मेहता ने ढिल्लों की पोस्ट को रीट्वीट किया और कहा कि फिल्मोद्योग को हमेशा आलोचना और अपशब्दों का शिकार बनाया जाता रहा है। शाहरुख खान सुबह लगभग नौ बजे जेल पहुंचे और अपने बेटे से 15 से 20 मिनट मिलने के बाद साढ़े नौ बजे बाहर आए। एक अधिकारी के अनुसार, शाहरुख और उनके बेटे के बीच शीशे की खिड़की थी और उन्होंने इंटरकॉम से बातचीत की।

इसके कुछ घंटे बाद एनसीबी की टीम शाहरुख के आवास ‘मन्नत’ पर पहुंची। एनसीबी की टीम के मन्नत से निकलने का वीडियो साझा करते हुए ढिल्लों ने लिखा, “अधिकारियों के भीतर जाने और बाहर आने के सटीक समय पर रिपोर्ट और कैमरे कैसे वहां पहुंच गए? बेहतरीन तालमेल है। बहुत अच्छे।” अभिनेता सोनू सूद ने मीडिया की आलोचना करते हुए ट्वीट किया, “किसी की भावनाओं के पीछे कैमरा लेकर दौड़ने से पहले याद रखना, ईश्वर का कैमरा आप पर फोकस लगाए बैठा है। क्योंकि हर खबर.. खबर नहीं होती”

आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से हृतिक रोशन, जोया अख्तर और रवीना टंडन ने शाहरुख और उनकी बीवी गौरी के साथ एकजुटता प्रदर्शित की है। सलमान खान भी उनसे कई बार मिलने गए हैं।

शाहरुख के घर के बाहर भेलपुरी बेचने वाले एक व्यक्ति राम ने मीडियाकर्मियों और प्रशंसकों की भीड़ देखकर कहा, “बृहस्पतिवार दोपहर को हम इतने सारे लोगों को नहीं देखते लेकिन आज बहुत भीड़ है। लेकिन ऐसा नहीं है कि हम उनकी परेशानी (शाहरुख की) से खुश हैं। मेरा भी एक बेटा है बिहार में इसलिए मैं समझ सकता हूं कि शाहरुख को कैसा लग रहा होगा।”‘मन्नत’ के बाहर की गतिविधियों को कैमरे में कैद करने के लिए बहुत सारे मीडियाकर्मी डटे रहे।

First Published on: October 21, 2021 8:06 PM
Exit mobile version