क्या महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे देंगे इस्तीफा?

महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे पर आरोप लग रहे हैं। विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है।

महाराष्ट्र के बीड सरपंच हत्या मामले को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बारे में कोई भी आधिकारिक निर्णय अजित पवार ही लेंगे।

दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा, “धनंजय मुंडे मेरे मंत्रिमंडल में मंत्री हैं। जहां तक ​​उनके इस्तीफे की मांग का सवाल है, अजित पवार पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं। अजित पवार द्वारा लिया गया फैसला ही आधिकारिक होगा।”

बता दें कि मंगलवार को धनंजय मुंडे ने कैबिनेट की बैठक बीच में ही छोड़ दी और बीड के मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद अपने इस्तीफे की बढ़ती मांग पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है और उन पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे पर आरोप लग रहे हैं। विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। बुधवार (29 जनवरी) को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि बीड सरपंच हत्या मामले को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे धनंजय मुंडे को ‘नैतिकता के आधार’ पर मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

सुप्रिया सुले ने पत्रकारों से कहा, “मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की जघन्य हत्या को 50 दिन बीत चुके हैं, लेकिन मुंडे के करीबी सहयोगी पर उंगलियां उठने के बावजूद बीजेपी नीत सरकार से राकांपा मंत्री को बर्खास्त नहीं किया गया है।”

First Published on: January 31, 2025 4:32 PM
Exit mobile version