वडोदरा जिले की दभोई विधानसभा क्षेत्र के विधायक शैलेश मेहता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शादी के बहाने महिलाओं के जबरन धर्मांतरण की घटनाएं देश भर में हो रही हैं। यही कारण है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ऐसे कृत्यों के खिलाफ कानून लाई है। मेरा मानना है कि भाजपा शासित सभी राज्यों में इसी तरह का कानून लाया जाए।”
उत्तर प्रदेश सरकार ने धोखाधड़ी से धर्मांतरण के खिलाफ एक अध्यादेश को मंजूरी दी है। इस अध्यादेश में ऐसे कृत्य के लिए विभिन्न श्रेणियों के लिए दस साल तक की कैद और 50 हजार रूपय तक के जुर्माने की व्यवस्था की गयी है।
अहमदाबाद। गुजरात में सत्तारुढ़ भाजपा के एक विधायक ने मंगलवार को शादी के बहाने महिलाओं को धर्मांतरण के लिए मजबूर करने की घटनाओं का दावा करते हुए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उनके ‘जबरन धर्मांतरण’ पर रोक लगाने के लिए कानून की मांग की।