कोहिमा। नगालैंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनएसडीएमए) ने पूरे राज्य में छह महीने के लिए यानी सितंबर 2021 से इस साल मार्च तक ‘मध्यम प्रकृति के सूखे’ की घोषणा की है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, एनएसडीएमए ने बारिश की कमी और फसलों की खराब स्थिति को ध्यान में रखते हुए ‘मध्यम प्रकृति के सूखे’ की घोषणा की है।
बयान में कहा गया है कि एनएसडीएमए ने भूमि सत्यापन के जरिये संकट की उस स्थिति पर भी विचार किया, जो इन परिस्थितियों से प्रभावित लगभग पूरे कृषि क्षेत्र में विकसित हुई थी।
बयान के अनुसार, एनएसडीएमए ने संबंधित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों (डीडीएमए) के अध्यक्षों और उपायुक्तों द्वारा उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट पर भी गौर किया।
इसमें कहा गया है कि मार्च से नवंबर 2021 तक दर्ज की गई सामान्य से बेहद कम, बहुत कम और कम वर्षा के आधार पर सूखे की घोषणा 15 सितंबर 2021 से लागू होगी और अगले आदेश तक छह महीने प्रभावी रहेगी।