
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने गश्त पर निकली पुलिस टीम पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस जवानों को निशाना बनाते हुए गोलियां बरसानी शुरू कर दी। नक्सलियों के इस हमले में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक घायल है।
नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तादुर गांव के करीब नक्सली हमले में ‘डीआरजी’ जवान संतु वड्डे की मौत हो गयी जबकि बज्जु राम कचलाम घायल हो गए।
ओरछा क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। दल जब तादुर गांव के पास जंगल में था, तभी नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और कुछ देर तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर भारी मात्रा में खून के निशान मिले हैं। इससे संकेत मिलता है कि इस घटना में कई नक्सली घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों ने नक्सली शिविर को नष्ट कर दिया है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।