अरुणाचल में कोरोना के 13 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार

भाषा भाषा
पूर्वोत्तर Updated On :

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 13 नए मामले आने से बुधवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,709 हो गयी। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जाम्पा ने बताया कि त्वांग से सात, कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र तथा वेस्ट कामेंग से दो-दो मामले आए। ईस्ट सियांग और लोहित जिले से एक-एक मामला आया।

रैपिड एंटीजन तरीके से सभी मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई। सेना के दो कर्मी और आईटीबीपी के एक जवान भी संक्रमित पाए गए। मंगलवार को 17 और मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,538 हो गई है। एसएसओ ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 98.97 प्रतिशत है।

अरुणाचल प्रदेश में 115 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। संक्रमण के कारण यहां अब तक 56 लोगों की मौत हुई है और राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर 0.33 प्रतिशत है। डॉ. जाम्पा ने बताया कि राज्य में मंगलवार को 484 जांच के साथ अब तक कुल 3,77,052 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण दर 1.03 प्रतिशत है।



Related