भारी बर्फबारी में फंसे सिक्किम के 447 पर्यटकों को भारतीय सेना ने बचाया


सेना के सूत्रों के अनुसार, सभी पर्यटक 155 वाहनों में थे जो 15 किलोमीटर की दूरी में फंसे हुए थे। बर्फीले तूफान के बाद गाड़ियां फिसलनी शुरू हो गई थीं।


बबली कुमारी बबली कुमारी
पूर्वोत्तर Updated On :

गंगटोक। भारतीय सेना ने ईस्ट सिक्किम जिले में अचानक भारी बर्फबारी हो जाने के कारण फंस गए 400 से ज्यादा पर्यटकों को खाना, चिकित्सा मदद और गर्म कपड़े मुहैया कराये। अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि सोमगो झील, नाथूला, बाबा मंदिर, मेंमेंचो झील और कुपुप जैसे पर्यटन स्थानों से लौटते समय भारी बर्फबारी के कारण बृहस्पतिवार की दोपहर में राज्य की राजधानी से करीब 40 किलोमीटर दूर जे एन रोड एक्सिस पर 150 वाहनों में करीब 447 पर्यटक फंस गए।

स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहे कई पर्यटकों को सेना की चिकित्सा टीम ने 317 एफडी अस्पताल में चिकित्सा सेवा मुहैया करायी।

सेना ने बाकी यात्रियों को गर्म भोजन, गर्म कपड़े और आश्रय मुहैया कराया और मौसम ठीक होने तथा सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा सड़क को साफ किए जाने के बाद उन्हें गंगटोक वापस भेज दिया।

एक प्रेस बयान में कहा गया है, “पर्यटकों को सेना के वाहनों में बचाया गया और 17 माइल मिलिट्री कैंप के बैरक के अंदर उन्हें समायोजित किया गया। सभी पर्यटकों को आवास उपलब्ध कराया गया है जबकि 26 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिन्हें चिकित्सा सहायता की जरूरत थी। सेना ने बताया कि किसी भी पर्यटक को बड़ी चोट नहीं पहुंची है और न ही कोई हताहत हुआ है।”